हिंदी गिनती – संख्या व शब्दों में (1 से 100 तक) – Hindi Numerals in Numbers and Words (1 to 100)

हिंदी में 1 से 100 तक की गिनती की हर संख्या के विभिन्न प्रचलित शाब्दिक स्वरूपों को ध्यान में रखते हुए  हर संख्या का एक इष्टतम शब्दरूप निम्न तालिका में प्रस्तुत है। हिंदी में संख्याओं को शब्दों में लिखने में एकरूपता की कमी है और एक ही संख्या को शब्दों में लिखने में कई कई विकल्प प्रचलन में हैं। । हर संख्या का शब्दों में एक ही रूप प्रचलन में हो इस ध्येय से राजकीय मानकों, विभिन्न शब्दकोशों, प्रकाशनों आदि का अध्ययन कर यह तालिका बनाई गई है। 

हिंदी गिनती (1-100) – संख्या व शब्दों में

संख्या शब्द में
 1

2

3

4

5

6

7

8

9

10

11

12

13

14

15

16

17

18

19

20

21

22

23

24

25

26

27

28

29

30

31

32

33

34

35

36

37

38

39

40

एक

दो

तीन

चार

पॉंच

छ:

सात

आठ

नौ

दस

ग्यारह

बारह

तेरह

चौदह

पंद्रह

सोलह

सत्रह

अठारह

उन्नीस

बीस

इक्कीस

बाईस

तेईस

चौबीस

पच्चीस

छब्बीस

सत्ताईस

अठ्ठाईस

उनतीस

तीस

इकतीस

बत्तीस

तैंतीस

चौंतीस

पैंतीस

छत्तीस

सैंतीस

अड़तीस

उनचालीस

चालीस

  41

42

43

44

45

46

47

48

49

50

51

52

53

54

55

56

57

58

59

60

61

62

63

64

65

66

67

68

69

70

71

72

73

74

75

76

77

78

79

80

इकतालीस

बयालीस

तियालीस

चौवालीस

पैंतालीस

छियालीस

सैंतालीस

अड़तालीस

उनचास

पचास

इक्यावन

बावन

तिरपन

चौवन

पचपन

छप्पन

सत्तावन

अट्ठावन

उनसठ

साठ

इकसठ

बासठ

तिरसठ

चौंसठ

पैंसठ

छियासठ

सतसठ

अड़सठ

उनहत्तर

सत्तर

इकहत्तर

बहत्तर

तिहत्तर

चौहत्तर

पचहत्तर

छिहत्तर

सतहत्तर

अठत्तर

उनासी

अस्सी

 81

82

83

84

85

86

87

88

89

90

91

92

93

94

95

96

97

98

99

100

 इक्यासी

बयासी

तिरासी

चौरासी

पचासी

छियासी

सत्तासी

अठ्ठासी

नवासी

नब्बे

इक्यानवे

बानवे

तिरानवे

चौरानवे

पचानवे

छियानवे

सत्तानवे

अठानवे

निन्यानवे

सौ

यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि संख्याऔं के शब्द रूप अंग्रेज़ी की तुलना में हिंदी में अधिक संक्षिप्त व उन्नत हैं। अगर अंग्रेज़ी पद्धति पर ही हिंदी में शब्दरूप लिखे जावें तो उदाहरण के तौर पर  “पच्चीस” को “बीस पाँच”, “छप्पन” को “पचास छ:”  व “नवासी” को “अस्सी नौ”  लिखना होगा।